सोनू सूद खलनायक या नायक - News TV India
मुख्य समाचार

 सोनू सूद खलनायक या नायक

Newstv india

News TV Indiaफिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले क्या वाकई में खलनायक है
लोक डाउन के समय जब सारे बड़े-बड़े नेता घरों में छुपे बैठे थे उस समय एक चेहरा लगातार सुर्खियां बटोर रहा था चाहे वह प्रवासियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की बात हो या संकट में फंसे गरीबों को  खाना बांटने की बात हो l  सोनू सूद ने  हर जगह  बिना किसी  मनसा के दिल से काम किया l
हालांकि राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है
अपनी परवाह किए बगैर इस महामारी के समय उनका कदम काबिले तारीफ था परंतु यह बात महाराष्ट्र सरकार को रास नहीं आई l शिवसेना के वरिष्ठ नेता ने तो यहां तक कह दिया कि सोनू सूद किसी राजनीतिक पार्टी के लिए काम कर रहे हैं इस सामाजिक कार्य के पीछे उनकी राजनीतिक मंशा छुपी हुई है लोगों को राहत पहुंचाने में किसी राजनीतिक दल द्वारा ही इनको फंडिंग दी जा रही हैl
 अब वजह चाहे कुछ भी हो परंतु इस महामारी के समय सोनू सूद ने लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाया है 

Share this:

Post a Comment

 
Copyright ©2020 News TV India News TV India. Designed by Rajan Koushal
//]]>