आज के समय में देश के कई राज्यों में 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध है वहीं हरियाणा के फरीदाबाद में दिन में 4 से 5 घंटे से भी अधिक प्रतिदिन बिजली कटौती की जा रही है और कई बार पूरी पूरी रात बिजली से आमना-सामना नहीं हो पाता है।
आज के समय में बिजली हर व्यक्ति की जरूरत नहीं आवश्यकता बन गई है। भारत के कई ऐसे राज्य हैं जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध है परंतु वही हरियाणा के फरीदाबाद मैं हमेशा बिजली गुल रहती है। ऐसे व्यापारी जो बिजली पर
निर्भर रहते हैं उन्हें खासी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें
DHBVN का सुस्त रवैया
जहां एक तरफ जनता लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान है। वही इसके लिए किसी तरह के DHBVN ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। हालांकि वितरण निगम द्वारा हेल्पलाइन 18001803443भी जारी की गई है। परंतु अधिकतर यह नंबर व्यस्त रहता है और फोन लगने पर भी किसी तरह की सुनवाई नहीं होती। 2019 में पुराने मिटरो को बदलने का कार्य चल रहा था। इसके साथ खंबे की तारों को भी बदलने का कार्य शुरू किया गया था। परंतु अभी भी काफी ऐसे इलाके हैं जहां यह कार्य अभी तक नहीं हुआ है। आज के समय में सेवा प्रदाता से ऐसी सेवाएं अपेक्षित नहीं की जाती है।
महंगी बिजली दर
भले ही DHBVN अपने ग्राहकों को बिजली आपूर्ति करने में सक्षम ना दिख रही हो फिर भी अगर बिजली के मूल्य की बात करें तो वितरण विभाग द्वारा सबसे महंगी बिजली उपलब्ध कराई जाती है। 1 घरेलू मीटर जिसमें अधिकतम 400 यूनिट बिजली उपयोग होता है। वहां ₹2000 तक का बिल आता है। हरियाणा सरकार द्वारा सब्सिडी देने के बाद ग्राहकों को केवल 2 महीनों के1200 से 1500 तक का बिल आता है। जबकि देश के कई राज्यों में आधे से आधा मूल्य में बिना सब्सिडी के बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। हरियाणा सरकार को इससे संज्ञान लेना चाहिए।
फरीदाबाद दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ हरियाणा का जिला है आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं यह शहरी क्षेत्र होने के बावजूद बिजली का यहां ऐसा हाल है तो ग्रामीण इलाकों के बारे में तो कल्पना करना भी मुश्किल है। हरियाणा सरकार को ऐसी व्यवस्था को सुधारने के लिए जल्द से जल्द उचित कदम उठाने चाहिए। अगर फरीदाबाद और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाना है तो बिजली की व्यवस्था को सुधारना अत्यंत आवश्यक है। आज के वक्त में बिना बिजली के प्रगति की परिकल्पना करना व्यर्थ है।
अपनी समस्याएं हमारे साथ साझा करें
अपने क्षेत्र से जुड़े समस्याओं को हमारे साथ साक्षा करें हम उसे सम्बंधित विभाग तक पहुंचेंगे। अपने समस्याओं को हमें yournewstvindia@gmail.com पर भेंजें। किसी अन्य जानकारी के लिए कमेंट करें।
Post a Comment