श्री सचिन्द्र कुमारNews TV India न्यूज़ पोर्टल और शोशल मीडिया के जरिए एक ही मंच पर देश विदेश के समचारों को प्रकाशित व प्रसारित करता है। You Tube के हमारे चैनल पर विभिन प्रकार के कायक्रमों को प्रसारित करता है जैसे News Top10, सुबह समचार, आओ सीखें आदि। इन कार्यक्रम के माधयम से हमारी पहली कोशिश होती है जमीनी खबरों पर, कियोंकि अधिकांश खबरें बड़े-बड़े चैनलो द्वारा छूट जाता है। You Tube के अलावा हमारी खबरों को फेसबुक पर भी प्रसारित किया जा रहा है।
(संस्थापक न्यूज़ टीवी इंडिया)
स्थापना
News TV India की स्थापना 21 अप्रैल 2020 को श्री सचिन्द्र कुमार के द्वारा विनय नगर फरीदाबाद हरियाणा में हुई है। यह सब सिर्फ आप लोगों के प्यार स्नेह का नतीजा है जो की इतने कम समय में हमारा समाचार सभी सोसल साइटों पर अच्छा खासा धूम मचा रहा है।लगातार दर्शकों के बढ़ाते हुए ग्राफ आप लोगों का विश्वाश को दर्शाता है। हमें पूर्णतः अपेक्षा है की आप लोगों का प्यार और विश्वास इसी प्रकार बानी रहे तो हम जल्द ही नए आयाम को तय करेगें ताकि ख़बरों को और अच्छे ढंग से आप तक प्रस्तुत कर सकें।
उद्देश्य
हमारा मुख्य उद्देश्य जमीनी खबरों को देश विदेश तक पहुंचना है। क्योंकि आज के दौर में खबरें हम सबके लिए महत्वपूर्ण हो गया है। परन्तु खबरें सत्य, सटीक व बेपक्ष होना अति आवशयक है हमारी टीम का प्रयास भी यही रहता है। सोशल मीडिया के आलावा हम जल्द ही समाचार पत्र भी प्रकाशित करने वाले है। इसके आलावा ख़बरों को अन्य माध्यमों से पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
लक्ष्य
आप लोगों के द्वारा शुरुवात से ही हमारीअच्छा खासा प्यार और स्नेह मिला है परिणामस्वरूप इतने कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंची है। यह सिर्फ आप लोगों का विश्वास ही है जो हमारी उपलब्धि दिन ब दिन बढाती जा रही है।