श्रदालुओं की आस्था का केंद्र है बदनावर का बैजनाथ महादेव मंदिर
NewsTV: बदनावर में स्थित बैजनाथ मंदिर इन दिनों हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है। आस-पास का वातावरण पूरी तरह से शिवमय हो गया है। सावन का महीना शुरू होते ही शिव की भक्ति का महीना शुरू हो गया है। इस अवसर पर हम आपको क्षेत्र के धर्मिक महत्व रखने वाले आस्था के केंद्र शिवालयों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सावन माह में दूर दूर से दर्शन करने आते है भोले के भक्त
मंदिर बदनावर के प्रवेश द्वार पर स्थित है। श्री बैजनाथ महादेव मंदिर का निर्माण दसवीं शताब्दी में हुआ था। इसे परमारकालीन समय में बनाया गया था। यह मंदिर 1984 से पुरातत्व विभाग के संरक्षण में हैं। 64 फीट ऊंचाई लिए यह मंदिर जितना बाहर से मनमोहक है, उतना ही अंदर से भी भव्य है। एक किंवदंती अनुसार कोई तपस्वी इसे अपने तपोबल से उड़ाकर ले जा रहे थे, लेकिन सूर्योदय होने से उन्हें मंदिर को यहीं पर उतारना पड़ा। संभवतः इसी कारण सामान्य तौर पर इसे उड़निया मंदिर भी कहा जाता है।
सच्चे मन से मुराद मांगने पर पूरी होती है मनोकामना
मंदिर में सबकी मनोकामना पूरी होती है। मंदिर में अभिषेक करने और पूजा करने का अत्यंत महत्व है। शिवजी को प्रसन्न करके मनोवांछित फल पाने के लिए हर श्रद्धालु उत्सुक रहते हैं। शिवलिंग के दर्शन मात्र से लोगों की मनोकामना पूरी होती है। सावन में प्रतिदिन श्रद्धालु सुबह से मंदिर आकर भगवान शिव का अभिषेक, पूजन करके दोष निवारण भी करते हैं।
जुड़ी है लाखों श्रद्धालुओं की आस्था
हर साल चैत्र पक्ष की अमावस्या पर नगर परिषद द्वारा मेला लगाया जाता है। सावन माह में सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। सोमवार को भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार और अभिषेक किया जाता है। विशिष्ट अवसरों पर भांग और पंचमेवा, अक्षत, मावा, पुष्प, बिल्व पत्र आदि से श्रृंगार किया जाता है। मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश, सूर्यचक्र ध्वजा दंड की प्रतिष्ठा 2008 को की गई थी। मंदिर में गणेशजी, कार्तिकेय और कुबेर देवता के साथ नंदी की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई।
कोरोना के कारण बरती जा रही सतर्कता
इस बार कोरोना संक्रमण को मंदिर समिति द्वारा मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले लोगो को सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही मास्क पहनकर नही आने वाले लोगों को प्रवेश नही दिया जा रहा है। मास्क अनिवार्य किया गया है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया जा रहा है।
news tv you are realy good
ReplyDeleteApka news daily nahi aa raha hai
ReplyDeleteSuper
ReplyDeletewow
ReplyDelete