जहां एक ओर लोग धन के पीछे दौड़ रहे है। वही ग्राम भेसोला मध्य प्रदेश के एक किसान ने 50 हजार रुपए वापस लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है।
क्या है पूरा मामला........
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भेसोला के किसान बद्रीलाल पिता अंबाराम हरजी (पाटीदार) अपने जिला सहकारी बैंक में स्थित खाते से रुपए निकालने के लिए आए थे। जहाँ कैशियर ने 50 हजार रुपए ज्यादा दे दिए। जिसे किसान ने वापस बैंक जाकर लौटा दिए।
किसान ने बताया कि मेंने बैंक जाकर अपने खाते से 93 हजार रु आहरण किए थे। वहाँ से राशि लेकर बाजार में आ गया। बस स्टैंड स्थित मधुरम मोबाइल पर सामान खरीदने लगा। जब बद्रीलाल ने रुपए की गिनती की तो 1 लाख 43 हजार निकले। जबकि उन्होंने 93 हजार रुपए ही निकाले थे। गिनती के दौरान बैंक कैशियर ने 500-500 की गड्डी एक के बजाय दो दे दी थी। वही 100 के 400 नोट दे दिए। वही 6 नोट 500 के अलग से दे दिए थे। इस पर पाटीदार अपने साथी के साथ वापस बैंक पहुंचे व केशियर भेरुलाल हारोड को 50 हजार रु वापस लौटाए। केशियर हारोड ने राशि पाकर बद्रीलाल पाटीदार का आभार मानते हुए कहा मिलान के दौरान राशि नहीं मिलने पर मेरे स्वयं के वेतन से जमा करना पड़ती। उन्होंने पाटीदार की ईमानदारी की तारीफ भी की। जब अन्य लोगो को भी बद्रीलाल की इस ईमानदारी के कार्य की जानकारी मिली तो उन्होंने भी खूब सराहना की। किसान ने आज फिर दर्शा दिया कि दुनिया में ईमानदारी अभी भी जिंदी है।
really nice story
ReplyDelete