अभी के मौजूदा हालत में अधिकतर उद्योग धंदे ठप हो चुके है जिस वजह से भारत में बेरोजगारी का आंकड़ा 27.11 तक पहुँच गइ है जो भारत का अब तक का सबसे सर्वोच्च है। ऐसे में बेरोजगार लोगों को नइ नौकरी ढूंढना काफी मुश्किल हो चुकी है। बेहतर यही है की इस समय नए रोजगार को तलाशा जाए। और नौकरी ढूंढ़ने के बजाए नौकरी देने वाले बने।इसलिए आज हम बताने वाले है 10 ऐसे बिज़नेस आडिया जिसे आप आसानी से काम बजट में भी शुरू कर सकते हैं।1)मसालों का काम :- मसालों का काम शुरू करके भी आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं और यह काम बहुत ही कम बजट में शुरू किया जा सकता है इसके लिए आपको दो से तीन लोगों की आवश्यकता होगी। शुरुआत में आप 1 से 2 किलो खड़े व पाउडर मसाले खरीदें। याद रखें आप जितना अधिक मात्रा में मसाले खरीदेंगे वह आपको उतना ही मुनाफा देंगे। इसके बाद इन्हें प्लास्टिक के छोटे छोटे पैकेट में 25 ग्राम
50 ग्राम के पैकेट बना लें। इन्हें a4 साइज के कार्डबोर्ड पर stapler की सहायता से चिपका दें। कार्डबोर्ड पर अगर आप अपने ब्रांड का नाम प्रिंट करवाएं तो काफी अच्छा है परंतु शुरुआत के लिए सादे पर भी किया जा सकता है। अब तैयार सामग्रियों को आसपास के दुकानों पर रखवा दें। दुकानदारों को कहें जब यह बिक जाए तब पैसा देना।
2 )ड्राईफ्रूट का कार्य:- इस महामारी के समय में अपनी इम्यूनिटी को बेहतर बनाने के लिए बाजार में ड्राई फ्रूट की मांग काफी बढ़ गई है। इसके अलावा भारत के सभी प्रमुख त्योहारों में भी ड्राई फ्रूट की अच्छी खासी डिमांड रहती है। ऐसे में ड्राई फ्रूट का बिजनेस काफी फायदे का सौदा है। इसके लिए भी आपको शुरुआत में 5-5 किलो सभी ड्राई फ्रूट्स जैसे कि काजू बादाम किसमिस खरीदें। उसे भी 250-500 ग्राम के पैकेट बनाकर आसपास के दुकानों से संपर्क करें। सभी दुकानों पर इनकी अच्छी खासी डिमांड रहती है। ड्राई फ्रूट को आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। परंतु इसके लिए आपको FSSAI लाइसेंस की आवश्यकता होगी। जिसे थोड़ी सी मशक्कत से प्राप्त किया जा सकता है।
3) खाद्य सामग्री का कार्य:- सामग्री जैसे आटा चावल मैदा सूजी जैसे खाद्य पदार्थों को थोक में ले । उसे भी 500 ग्राम और 1 किलो के पैकिंग में नजदीकी दुकानदारों को दें। इस कार्य को भी ऑनलाइन किया जा सकता है परंतु इसके लिए भी FSSAI लाइसेंस की आवश्यकता होती है जिसके बाद इसे आप ऑनलाइन भी दे सकते हैं। और काफी कम समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं।
4) ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस:- ऑनलाइन ट्यूशन क्लासेस आज की तारीख में काफी प्रचलन में है। इसके लिए आपको सोशल मीडिया वेबसाइट पर प्रचार करना होगा। इसके लिए फेसबुक एड या गूगल एड के जरिए आप प्रचार कर सकते हैं। यहां अपनी लागत के हिसाब से अपना बजट निर्धारित कर सकते हैं। जिसका आउटपुट भी अच्छा आता है। अगर आपके क्लासेस अच्छी गुणवत्ता वाली होती है तो काफी कम समय में अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
5) ई रिक्शा बिजनेस:- आज के समय में ऑटो रिक्शा से अधिक ई रिक्शा का प्रचलन काफी बढ़ गया है। फिलहाल कानून में इसके लिए किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं है। इसे आप 1 से डेढ़ लाख मैं खरीदा जा सकता है। इसका OYO मैं रजिस्ट्रेशन करवा कर भी पैसा कमाया जा सकता है। यह शुरुआत से ही अच्छी कमाई देने वाला बिजनेस साबित हो सकता है
6) फेस मास्क बनाने का कार्य:- इस महामारी में फेस मास्क जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। जिसे बनाने में लगभग लागत अधिकतम 5 से ₹6 आता है परंतु से आप कम से कम 40 से 50 रुपए में आसानी से बेच सकते हैं। इसे बनाने के लिए सूती कपड़ा और रबर की आवश्यकता होती है। जिसे आप देख कर आसानी से घर पर बना सकते हैं केवल आपको सिलाई मशीन की आ सकता होगी। इसे बेचने के लिए आपको नजदीकी दुकानों और दवाई की दुकानों पर बेच सकते हैं।
7) हैंड सेनीटाइजर का कार्य:- इस महामारी में फेस मास्क के अलावा हैंड सैनिटाइजर का भी मार्केट में खपत बढ़ गया है। इसके लिए केवल आपको 5 लीटर में उपलब्ध सैनिटाइजर आपको खरीदना है। आजकल सभी लोगों के पास पॉकेट में सैनिटाइजर की डिबिया होती हैं। जिसे आप भरने का काम शुरू कर सकते हैं।
8) वेबसाइट बनाना :- लोक डाउन के बाद वेबसाइट बनाने का कार्य सबसे अधिक जोरों पर है। कई ऑनलाइन संस्थान ऑनलाइन वेबसाइट बनाने का कार्य सिखा रहे हैं। एक डोमिन खरीद कर शुरुआत में ब्लॉगर पर होस्टिंग कर सकते हैं। गूगल ऐडसेंस के अलावा और भी कई विकल्प हैं जिसके द्वारा आप अपनी वेबसाइट से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
9) यूट्यूब चैनल बनाकर :- आज के दौर में वीडियो सबसे अधिक प्रचलन में है। वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो जाती है। ऐसे में यूट्यूब एक अच्छा विकल्प है यहां से आप अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होता है जो कि बिल्कुल निशुल्क है और इस पर कमाई शुरू करने के लिए एक हजार सब्सक्राइबर और 4000 वॉच टाइम अनिवार्य होता है।
10) तंबाकू उत्पाद की दुकान :- सुनने में यह काफी छोटा लगता है और अटपटा लगता है परंतु अगर कमाई की बात करें तो तंबाकू उत्पाद काफी कम लागत में शुरू किया जा सकता है और कमाई काफी अच्छी खासी होती है। व्यापार शुरू करने के लिए यह भी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
इस पोस्ट से संबंधित किसी अन्य सहायता या सुझाव के लिए कमेंट करें।
Post a Comment