News TV: घटना बिहार के दुवेदी रोड भागल पुर की है जहा एक व्यक्ति बेहोश हो कर दुकान के सामने ही गिर पारा। परन्तु उसकी मदद के लिए न ही तो दुकान वाला आया न ही वहा वह मौजूद किसी भी सख्स ने उसकी कोय सहायता के लिए आया। जब की वह मौजूद लोग पुरे घटना की वीडियो बनाते रहे। यह तस्वीर इंसानियत को शर्मसार करती है। जहां इंसान के जीवन का कोय मूल्य नहीं रह गया है। वास्तव में ऐसे घटनाएं इंसानियत के मूल्यों पर एक सवालिया निशान खरा कर देते है।
क्या है पूरा घटना क्रम
यह घटना बिहार के दुवेदी रोड भागल पुर स्थित आत्माराम मेडिकल स्टोर की है। दुवेदी रोड भागल पुर का एक प्रमुख बाजार है। जहां एक शख्स अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उस समय उस दुकान पर काफी अच्छी भीड़ थी। बाजार में ग्राहकों से भरा हुआ था परंतु किसी की भी नजर उस व्यक्ति पर नहीं पड़ी जोकि बेहोश होकर अचानक दुकान के सामने गिर गया था। हालत तो तब निंदनिय में हो गई जब वहां मौजूद लोग स्थिति का वीडियो बनाने लगे मगर मदद के लिए कोई आगे नहीं आया।
कैसे मिली मदद
वहां स्थिति असामान्य रहते हुए भी सामान्य लग रही थी। बाजार में लोग घूम रहे थे। दुकान पर मौजूद लोग खरीदारी करने में व्यस्त दिख रहे थे। लो उस बेहोश पड़े व्यक्ति को देखकर भी नजरअंदाज कर रहे थे। हो सकता है यह भय कोरोना का भी हो जिसकी वजह से कोई भी उस व्यक्ति के मदद के लिए आगे नहीं आ रहा था। उसी वक्त हमारे भागलपुर के संवाददाता संदीप सिंह राजपूत वहां पहुंचे। उन्होंने फॉरेन एंबुलेंस को कॉल किया और मदद के लिए उस व्यक्ति के पास गए। जब व्यक्ति के पास पहुंचे तो पाया वह व्यक्ति मिर्गी की वजह से बेहोश हो गया था। जब देखा की एंबुलेंस को आने में समय लगेगा। तो तुरंत अपनी गाड़ी से वहां पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद जब व्यक्ति होश में आया तो पता चला व्यक्ति का नाम चंद्रभान था। जोकि वहां से लगभग 2 किलोमीटर दूर गांव से दवाई लेने के लिए आया था। अचानक मिर्गी के दौरे की वजह से वही दुकान पर बेहोश हो गया था। होश आने पर सबसे संदीप को तहे दिल से धन्यवाद दिया और अपने बेटे को फोन किया। लगभग आधे घंटे बाद ही उनका बेटा उन्हें लेने के लिए आया। और उन्हें घर ले गया।
समीक्षा
आज के समय में कोरोना का भय होना लाजमी है परंतु ऐसे में हम अपनी इंसानियत को कैसे भूल सकते हैं फिर इंसान और जानवर में कोई फर्क नहीं रह जाएगा। हो सकता है आप किसी की मदद सीधे तौर पर ना भी कर पाए तो भी उसे नजरअंदाज करने के बजाए कई अन्य तरीकों से भी किसी की मदद कर सकते हैं।
Post a Comment